ॐ नमो नारायण
मान्यवर ...
आप सभी बंधुओं बड़े दुःख के साथ सूचित कर रहा हूँ कि परम पूज्य गुरुदेव महंत श्री गोमती गिरी गोस्वामी जी ( बखडिया महराज जी ) का स्वर्गवास दिनांक 18 जनवरी 2012 को हो गया है, उनका अंतिम संस्कार उनके आश्रम में किया गया है ! महंत श्री गोमती गिरी गोस्वामी जी जूना अखाडा से थे और उन्होंने अपनी अंतिमसांसें ठरकपुर आश्रम जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ में लिया है .
महंत श्री गोमती गिरी गोस्वामी जी ( बखडिया महराज जी ) के अंतिम संस्कार में समस्त छत्तीसगढ़ सहित भारत के कई राज्यों से उनके शिष्य और गोस्वामी समाज के लोग शामिल हुए !
गोस्वामी समाज के तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे !!!