सम्मानीय गोस्वामी जनों को सादर प्रेमपूर्वक ॐ नमो नारायण
व्यस्तता और सूचनाओ के आभाव के कारण काफी दिनों से यहाँ कोई जानकारी नहीं लिख पाया हूँ, जिसके लिए क्षमा प्रार्थी हूँ !
बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है की आगामी 30 अक्तूबर 2011 को दशनाम गोस्वामी समाज छत्तीसगढ़ की रायपुर इकाई द्वारा "पारिवारिक दीपावली मिलन समारोह" का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सभी गोस्वामी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं !
उक्त कार्यक्रम में -
मुख्य अतिथि - माननीय श्री देवजी भाई पटेल - विधायक-छत्तीसगढ़ शासन होंगे !
अध्यक्षता - माननीय श्री तुलजा पुरी गोस्वामी - अध्यक्ष गोस्वामी समाज जिला रायपुर होंगे !
विशिष्ठ अतिथि - श्री चित्रसेन गिरी - प्रदेश अध्यक्ष "सनातन दशनाम गोस्वामी समाज" छत्तीसगढ़ होंगे !
एवं समाज के वरिष्ट जन सम्मानीय अतिथि होंगे !
कार्यक्रम की रूप रेखा
* दीपावली मिलन समारोह
* सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गतिविधियाँ ( इसके अंतर्गत गायन एवं युवक-युवती परिचय सम्मलेन होगा )
* गोस्वामी समाज के विस्तारित टेलीफोन डिरेक्टरी का विमोचन किया जायेगा
* उत्कृष्ट विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा
कार्यक्रम स्थल " गोस्वामी समाज सामुदायिक भवन, महादेव घाट, रायपुर (छत्तीसगढ़ )
विनम्र अनुरोध :
* कृपया प्रदेश स्टार पर पंजीकृत समाज का विधिवत सदस्यता ग्रहण कर समाज के उन्नयन में अपना सक्रिय योगदान देवें एवं आमंत्रण प्राप्त होने पर अन्य स्वजातीय बंधुओं को सपरिवार आमंत्रित करें !
**सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं युवक-युवती सम्मलेन में भाग लेने वाले प्रतिभागी कृपया अपना प्रविष्टी दिनांक 29-10 -2011 तक कार्यक्रम प्रभारी के पास दर्ज करावें !
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी-
* श्री नरेन्द्र पुरी - 09691406959
* श्री केश गिरी - 09425527480
* श्री दुष्यंत पुरी - 09826660434
विनीत - सनातन दसनाम गोस्वामी समाज जिला इकाई रायपुर छत्तीसगढ़
No comments:
Post a Comment