श्री कंकालिन देवी मंदिर ट्रस्ट रायपुर के पूर्व सर्वराकार स्वर्गीय महंत रामेश्वर गिरी गोस्वामी के द्वारा कनिष्ठ पुत्र श्री हरभूषण गिरी गोस्वामी को कंकालिन देवी मंदिर ट्रस्ट रायपुर, छत्तीसगढ़ का सर्वराकार एवं महंत नियुक्त किया गया था ! पंजीयक सार्वजनिक न्यास रायपुर, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पारित आदेश दिनांक 19 -10 -2006 के अनुसार श्री कंकालिन देवी मंदिर ट्रस्ट रायपुर का सर्वराकार के रूप में श्री हरभूषण गिरी गोस्वामी का नाम दर्ज किया गया ! तदानुसार उनके द्वारा श्री कंकालिन देवी मंदिर ट्रस्ट रायपुर का प्रबंधन एवं संचालन किया जा रहा है !
इस अवसर पर श्री हरभूषण गिरी गोस्वामी के गृह ग्राम पवनी में सामाजिक भोज-भंडारा का आयोजन भी किया गया है !
No comments:
Post a Comment