सादर ॐ नमो नारायण,
बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है की भगवान लीलारस सिन्धु श्री राधे कृष्ण की महती अनुकम्पा से हमारे ग्राम - हिन्छापुर (हिन्छापुरी) जिला- बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में गोस्वामी परिवार के द्वारा " श्रीमद भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ " का आयोजन दिनांक 24 जनवरी 2012 से 1 फरवरी 2012 तक निर्धारित किया गया है!
इस पावन ज्ञान यज्ञ के आचार्य सुमधुर वाणी के वरदानी धनी प्रवचनकर्ता पंडित श्री "सुशील राधेय शर्मा" जी (कोंगीय खुर्द वाले ) एवं परायणकर्ता पंडित नन्द प्रसाद दुबे जी रहेंगे !
अतः इस पावन यज्ञ एवं भागवत भागीरती में गोता लगाकर अपने देव दुर्लभ मानव जीवन को धन्य बनावें
आप सभी श्रद्धालु जनों का कोटि-कोटि स्वागत है !
सादर धन्यवाद !!!
"कथा समय सुबह 10:30 से 1:30 बजे तक एवं दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक "
कथा स्थल - " गोस्वामी बाड़ा " ग्राम हिन्छापुर, जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़
विनीत -गोस्वामी परिवार हिन्छापुर
प्राप्त निमंत्रण पत्र के आधार पर प्रकाशित..
आप भी सामाजिक गतिविधियों व सूचनाएं भेज सकते
info,goswami.samaj @gmail.com